Astro-जाने कब है इस बार विवाह के मुहूर्त

Info India News I Astro I इस महीने से विवाह मुहूर्त एवं मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे।

भोपाल ।इस वर्ष कार्तिक शुक्ल एकादशी मंगलवार के दिन 12 नवंबर को होगी  यह देवउठनी ग्यारस के नाम से भी जानी जाती है इस दिन भगवान शालिग्राम जी का तुलसी जी के साथ विवाह पूजा के पश्चात विवाह आदि मांगलिक कृत्य कर्म प्रारंभ हो जाएंगे। गुरु तारा पूर्व दिशा में उदित एवं शुक्र तारा पश्चिम दिशा में उदित रहेंगे

मांगलिक कार्यों हेतु इस वर्ष

नवंबर में 16 ,17, 18 ,22 से 26 नवंबर तक विवाह होंगे

दिसंबर में तारीख 2, 3 ,4 ,5, 9, 10 ,11, 13, 14, 15

पश्चात धनु संक्रांति में विवाह एक माह के लिए अवरूद्ध होंगे  मकर संक्रांति उत्तरायण सूर्य होने पर पुनः प्रारंभ होंगे

जनवरी 2025 में 16 से 22, 24, 26, 27

फरवरी में तारीख 2, 3 ,7 ,8 ,12 से 16 ,19, 21, 22, 23, 25

मार्च में तारीख 1, 2 ,6

पश्चात होलाष्टक प्रारंभ हो जाएंगे तथा मीन की संक्रांति खरमास में विवाह मुहूर्त अवरूद्ध होंगे।

ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल

पंडित विनोद गौतम

9827 322068