Crime-आतंकवादी का अंत

Info India News I 26/11 अटैक के गुनहगार आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

26/11 मुंबई हमले के गुनहगार और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है.

26/11 मुंबई हमले के गुनहगार और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की मौत  हार्ट अटैक की वजह से हो गई है. मक्की, हाफिज सईद का रिश्तेदार और संगठन की टेरर फंडिंग का प्रमुख था. उसे अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया था.

मक्की ग्लोबल आतंकवादी की सूची में शामिल था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने मक्की को 1267 ISIL (दा’एश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत लिस्टेड किया था.  इस वजह से उसकी प्रोपर्टी फ्रीज कर दी गई थीं समेत यात्रा पर प्रतिबंध और हथियार रखने पर रोक लगाई गई थी.

अब्दुल रहमान मक्की का रोल
लश्कर-ए-तैयबा में अब्दुल रहमान मक्की राजनीतिक विंग का नेतृत्व करता था. इसके अलावा वो जमात-उद-दावा का मुखिया भी था. साथ ही लश्कर के फॉरेन रिलेशन डिपार्टमेंट का हेड रहा. अब्दुल रहमान मक्की की भारत में बड़े आतंकी हमलों में उसकी सीधी भूमिका मानी जाती थी.

भारत में लश्कर के बड़े आतंकी हमले

भारत में पाकिस्तानी आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा ने कई बड़े हमले को अंजाम दिया है, जो इस प्रकार है.

लाल किला हमला (2000)

26/11 मुंबई हमला (2008)

रामपुर हमला (2008

बारामूला हमला (2018

श्रीनगर सीआरपीएफ कैंप हमला (2018)

बांदीपोरा हमला

शुजात बुखारी की हत्या (2018