INDIA-तेरहवें प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री

Info India News I पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की गुरुवार देर रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर एम्स हॉस्पिटल से उनके सरकारी आवास पर ले जाया गया है, जहां पर देश के तमाम बड़े नेता श्रंद्धाजलि देने पहुंच रहे हैं.

भारत के तेरहवें प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. देश और दुनियाभर के तमाम बड़ी हस्तियां उनको श्रंद्धाजलि दे रही हैं. देर रात डॉ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास लुटियंस दिल्ली के मोतीलाल नेहरू रोड स्थित बंगला नंबर 3 पर पहुंचा. केंद्र सरकार ने 7 दिन 26 से 1 जनवरी तक राजकीय शोक की घोषणा किया है. साथ ही कांग्रेस ने भी अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए है. कर्नाटक में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन को रोक दिया गया है. सबसे बड़ा सवाल है कि डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कब होगा और कहां होगा.

डॉ मनमोहन सिंह की तीन बेटियां हैं. उनमें से एक बेटी अमृता अमेरिका में रहती हैं. खबर है कि पिता की मौत की खबर मिलने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. आज देर रात तक उनके दिल्ली पहुंचने की संभावना है. वहीं, बीते रात डॉ मनमोहन सिंह की मौत के बाद कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रेस कांन्फ्रेस में जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार की तारीख और समय की घोषणा की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम संस्कार शनिवार, 28 दिसंबर को ही होगा, मगर जगह और समय के लिए अभी इंतजार करना होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार राजघाट पर होगा.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
चूंकि मनमोहन सिंह देश के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं, तो उनकी अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान का साथ ही किया जाएगा. उधर कांग्रेस ने उनके सम्मान में कर्नाटक के वेलगांव अधिवेशन और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी आधिकारिक कार्यक्रम अगले सात दिन के लिए रद्द कर दिए हैं. संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी के सभी कार्यक्रम 3 जनवरी, 2025 को फिर से शुरू होंगे। शोक की इस अवधि के दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा.