MP-बेंगलुरु में ”मध्‍यप्रदेश महोत्‍सव”

Info India News I बेंगलुरु में ”मध्‍यप्रदेश महोत्‍सव” का आयोजन आज से, देश के हृदय प्रदेश के सांस्‍कृतिक रंगों से खिल उठेगा दक्षिण भारत, पारम्‍परिक कला-शिल्‍पों की प्रदर्शनी एवं व्‍यंजन मेला भी होगा खास

भोपाल। मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर, बेंगलुरु के सहयोग से आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल, बेंगलुरु में 9 से 12 जनवरी, 2025 तक मध्‍यप्रदेश महोत्‍सव का भव्‍य आयोजन किया जा रहा है। सायं 6:30 बजे से प्रारम्‍भ होने वाले इस महोत्‍सव में मध्‍यप्रदेश के कला-संस्‍कृति के साथ ही पर्यटन के रंग भी बिखरेंगे।

संचालक, संस्‍कृति श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि यह मध्‍यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि प्रदेश की संस्‍कृति और पर्यटन के वैभव एवं सौंदर्य को दक्षिण भारत के प्रमुख शहर बेंगलुरु में प्रदर्शित करने का सुअवसर प्राप्‍त हो रहा है। उन्‍होंने बताया कि संस्‍कृति विभाग द्वारा यहां दिनांक 9 एवं 10 जनवरी, 2025 को सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां संयोजित की जाएंगी। 9 जनवरी को सर्वप्रथम वायोलिन-सरोद की सुमधुर जुगलबंदी रसिक श्रोताओं को सुनने मिलेगी, जिसे श्री किरण कुमार बमनेरे एवं श्री आमिर खान, भोपाल द्वारा प्रस्‍तुत किया जाएगा। इसके बाद सु‍प्रसिद्ध गायक पं. उदय भवालकर द्वारा शास्‍त्रीय गायन की प्रस्‍तुति होगी। 10 जनवरी को सर्वप्रथम विश्‍वप्रसिद्ध मैहर वाद्यवृंद, मैहर की सांगितिक प्रस्‍तुति होगी। इसके बाद संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी सुश्री जयलक्ष्‍मी ईश्‍वर द्वारा रचित एवं संयोजित ”मध्‍यप्रदेश : स्‍वर की समता” नृत्‍य-नाटिका की प्रस्‍तुति होगी।

इसके अलावा पर्यटन विभाग द्वारा दिनांक 9 से 12 जनवरी, 2025 तक प्रदर्शनी एवं व्‍यंजन मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मध्‍यप्रदेश के विशेष कला-शिल्‍प एवं व्‍यंजनों को परोसा जाएगा। प्रदर्शनी में बाग/डाबू प्रिंट, गोंड पेंटिंग, चंदेरी सिल्‍क मृगनयनी द्वारा, जरी-जरदोजी, भील पेंटिंग, ग्रामीण एवं सतत् पर्यटन, साहसिक गतिविधियां एवं सिनेमा के अलावा मध्‍यप्रदेश के पर्यटन स्‍थलों सहित अन्‍य स्‍थानों की छायाचित्र प्रदर्शनी सम्मिलित रहेगी। इसके अलावा फूड फेस्टिवल में बरा, सन्‍नाटा, भुट्टे की कीस, इंदौरी पोहा, दाल बाफला, मावा बाटी, खोया जलेबी, कुटकी की खीर, कोदो हलवा, ग्‍वालियर की गजक जैसे स्‍वादिष्‍ट और पारम्‍परिक व्‍यंजन परोसे जाएंगे।