MP BHOPAL-भोपाल नगर निगम का बजट

Info India News I MP I BHOPAL I : भोपाल नगर निगम का बजट पेश, प्रॉपर्टी टैक्स और जल कर में हुई बढ़ोतरी

Bhopal Nagar Nigam Budget: मेयर के मुताबिक इससे भोपाल के करीब साढ़े पांच लाख संपत्ति कर उपभोक्ता और ढाई लाख से ज्यादा नल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं पर मामूली असर पड़ेगा.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया है. राजधानी में इस बार प्रॉपर्टी टैक्स और जलकर में बढ़ोतरी की गई है

गुरुवार को भोपाल महापौर मालती राय ने बजट पेश किया. इस दौरान निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी मौजूद रहे. बजट भाषण पढ़ते समय महापौर मालती राय ने जानकारी दी कि समय की ज़रूरत को देखते हुए प्रॉपर्टी टैक्स में 10% बढ़ोतरी की जा रही है

इसके अलावा, पानी और ठोस-अपशिष्ट पर 15% टैक्स की बढ़ोतरी की गई है. मेयर के मुताबिक इससे भोपाल के करीब साढ़े पांच लाख संपत्ति कर उपभोक्ता और ढाई लाख से ज्यादा नल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं पर मामूली असर पड़ेगा

बढ़ोतरी को आवश्यक बताते हुए मेयर मालती राय ने बताया कि हाल ही में भोपाल में संपन्न हुई 16वें वित्त आयोग की बैठक में इस बात पर ज़ोर दिया गया कि निगम के कि सफल संचालन के लिए आय और व्यय में अंतर को कम करना होगा, जिससे निगम के पास पर्याप्त मात्रा में राजस्व हो और उसे सरकारी अनुदान पर निर्भर ना रहना पड़े, इसलिए यह बढ़ोतरी की गई है.

हालांकि, कांग्रेस ने इस बढ़ोतरी को गलत बताते हुए विरोध जताया है. नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि निगम की नियामवली की धारा 132 में स्पष्ट है कि कि 31 मार्च के बाद किसी भी प्रकार के टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की जा सकती तो फिर प्रॉपर्टी टैक्स और जलकर में बढ़ोतरी किस आधार पर की गई है.