Info India News I Kedarnath Yatra 2025: आज से भक्तों को दर्शन देंगे बाबा केदारनाथ, नोट कर लें कपाट खुलने का समय और जरूरी बातें
Kedarnath Dham 2025: इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. ऋषिकेश, गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. इसका नजारा बहुत ही भव्य है मंदिर की इस आकर्षक सजावट को देखने के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
Kedarnath Dham: उत्तराखंड के चारधाम में से एक केदारनाथ धाम के कपाट आज से श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं. यह भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. बाबा केदारनाथ के कपाट हर वर्ष शीतकाल में भारी बर्फबारी के चलते बंद कर दिए जाते हैं. ग्रीष्म ऋतु के आगमन के साथ ही केदारनाथ के कपाट खुलने का समय क्या है और बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने जा रहे श्रद्धालुओं को किन बातों का ध्यान रखना है.
कितने बजे खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट?
इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इस पावन अवसर पर भक्तों को बाबा केदार के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा. मंदिर परिसर में जयकारों की गूंज और ढोल-नगाड़ों की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो जाएगा.
इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. ऋषिकेश, गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. इसका नजारा बहुत ही भव्य है. मंदिर की इस आकर्षक सजावट को देखने के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को भी दिव्य आभा प्रदान कर रही है.
बाबा केदार की शुभ यात्रा
कपाट खुलने से पूर्व बाबा केदारनाथ की पवित्र डोली निकाली जाती है. 27 अप्रैल को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ जी की पूजा के साथ इस यात्रा का शुभारंभ हुआ. इसके बाद बाबा केदार की डोली ने केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया. बाबा केदार की डोली को 28 अप्रैल को गुप्तकाशी पहुंची. 29 अप्रैल को फाटा और 30 अप्रैल को डोली गौरीकुंड पहुंच गई थी. 1 मई को बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुंची.
क्या है कपाट खुलने की विधि?
केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की विधि पुरानी परंपराओं के अनुसार तय होती है. कपाट खोले जाने के समय मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्त बाबा केदारनाथ का जयकारा लगाते हैं. इस दौरान ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं. इसके बाद भक्तों को बाबा केदारनाथ के दर्शन की अनुमति दे दी जाती है केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद भक्त विधि पूर्वक बाबा केदारनाथ का पूजन करते हैं.