MP-इस वेबसाइट से बुक करें होमस्टे

Info India News I MP Tourism Hotel Booking: इस वेबसाइट से बुक करें होमस्टे, सस्ते में ठहरने, खाने की सुविधा, होलीकॉप्टर सेवा भी जल्द

Homestay Booking : मध्यप्रदेश में पर्यटकों के लिए एमपी पर्यटन बोर्ड ने 18 जून, बुधवार को एक वेबसाइट लांच की है, जिसके माध्यम से पर्यटक सिर्फ 500 रुपए में होमस्टे बुक करा सकेंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ग्रामीण रंग पर्यटन संग कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने यह वेबसाइट लांच की।

एमपी के 37 जिलों के 100 गांव चिन्हित, 63 गांव में 241 होमस्टे बनकर तैयार, होमस्टे निर्माण पर सब्सिडी भी दे रहे

MP Tourism Board Hotel Homestay Booking 2025 Details: मध्यप्रदेश में पर्यटकों के लिए एमपी पर्यटन बोर्ड ने 18 जून, बुधवार को एक वेबसाइट लांच की है, जिसके माध्यम से पर्यटक सिर्फ 500 रुपए में होमस्टे बुक करा सकेंगे।

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ग्रामीण रंग पर्यटन संग कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने यह वेबसाइट लांच की। सीएम ने कहा कि एमपी के धार्मिक स्थलों के लिए जल्द होलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी जिसके टेंडर किए गए है।

पर्यटक www.mptourism.com/rtm_home.php पर जाकर अपना टूर प्लान कर सकते हैं। वेबसाइट पर “टूर प्लान” के विकल्प पर क्लिक करके मनचाहे टूरिस्ट प्लेस को सिलेक्ट करें, फिर आप होमस्टे बुक कर सकते हैं। पर्यटन बोर्ड की एडवाइजर वीनल सुखवानी के मुताबिक, इस पोर्टल से लोग स्पिरिचुअल और एडवेंचर के होमस्टे की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार ठहरने की योजना बना सकते हैं। इन होमस्टे में रहकर पर्यटक न सिर्फ ग्रामीण जीवनशैली का अनुभव कर सकेंगे, बल्कि स्थानीय संस्कृति, खानपान और प्रकृति के करीब भी आ पाएंगे।

इन जिलों में शुरू होमस्टे की सुविधा

एमपी पर्यटन बोर्ड ने 10 जिलों में ग्रामीण होमस्टे तैयार किए हैं, इनमें आगर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, निवाड़ी, मुरैना, पन्ना, सीहोर, सीधी और रीवा शामिल है। 100 प्रतिशत होमस्टे निर्माण पर इन जिलों के कलेक्टरों को सम्मानित किया गया। यहां स्थानीय होमस्टे में 500 रुपए में रुकने और भोजन की सुविधा उपलब्ध है।

MP में 1000 होमस्टे बनाने का प्लान

ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत राज्य के 37 जिलों के 100 गांवों को होमस्टे प्रोजेक्ट के लिए चिन्हित किया गया है। अभी तक 63 गांवों में 294 होमस्टे बनाए जा चुके हैं, जिनमें से 241 संचालन में हैं। बोर्ड का लक्ष्य है कि करीब 1,000 होमस्टे का निर्माण कराया जाए।

सरकार दे रही 3 लाख तक सब्सिडी

होमस्टे प्रोजेक्ट से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। इस योजना के तहत पर्यटन बोर्ड नॉन-ट्राइबल क्षेत्रों में 2 लाख रुपए और ट्राइबल क्षेत्रों में 3 लाख रुपए तक की सब्सिडी होमस्टे निर्माण के लिए दे रहा है।