Info India News I Astro I पंचांग गणना के अनुसार हो रहा मानसून का प्रवेश।
रविवार 22 जून को भगवान भास्कर आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
इस वर्ष नोका पर सवार होकर आएगी वर्षा।
नीलक नमक मेघ कराएगा वारिस।
रोहिणी का बास समुद्र तट पर रहेगा।
इस वर्ष बिजली गिरने की घटनाएं अधिक होगी।
इस वर्ष चक्रवर्ती वर्ष के बना रहे हैं योग ।
भोपाल – इस वर्ष मानसून का प्रवेश ज्योतिष पंचांग गणना के अनुसार 22 जून दोपहर 2:19 पर हो रहा है।
संवत 2082 में रविवार को वृषभ राशि के चंद्रमा की उपस्थिति में सूर्य अरद्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।पंचांगकार पंडित विनोद गौतम ने बताया की वर्षा के आठ नक्षत्रों में अर्द्रा वर्षा का प्रथम नक्षत्र माना जाता है इस वर्ष संवत्सर का वास कुंभकार के घर में है तथा रोहिणी का निवास समुद्र तट पर रहेगा, नीलक नमक मेघ इस वर्ष वारिस कराएंगे ,नवमेधों में तक्षक नामक मेघ सक्रिय रहेगा ,मेघ का स्वामी सूर्य वर्षा कराएगा , वर्षा नौका नाव पर सवार होकर आएगी ,इस वर्ष वर्षा का प्रमाण 94 विश्वा है जिसमें पर्वत पर 48 ,समुद्र मे 22 ,भूमि पर 22% वर्षा होगी।हवा का प्रतिशत जल के प्रतिशत से अधिक होने के कारण हवा अधिक चलेगी,जिससे चक्रवर्ती वर्षा होगी।
पंडित गौतम ने मेघमाला ग्रंथ मैं वर्णित वर्षा योग के अनुसार बताया कि इस वर्ष आर्द्रा नक्षत्र में योग संगणक, स्त्री पुरुष, चंद्र चंद्र योग तथा वाहन मूषक श्रेष्ठ वर्षा के संकेत देता है यह नक्षत्र 6 जुलाई तक चलेगा।
इस वर्ष 22 जून को तुला लग्न में आर्द्रा नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश हो रहा है ,इस समय सूर्य से आगे अंगारक मंगल रहेगा तथा गुरु सूर्य के साथ होने से सामान्य बारिश के योग बन रहे हैं ,शुक्र चंद्र केंद्र में होने से असंतुलित वर्षा कहीं-कहीं अधिक वर्षा से बाढ़ सुनामी आदि से जनधन की हानि होगी । राहु की दृष्टि मंगल पर होने से इस वर्ष बिजली गिरने की अधिक घटनाएं होंगी।इसके अलावा बुध, शुक्र, मंगल एवं गुरु के एक ही नाडी के नक्षत्र में स्थित होने पर बारिश होगी । ग्रह उदयास्त, वक्री, मार्गी कलांश में भी इस वर्ष जोरदार बारिश होगी।
ज्योतिषाचार्य
पंडित विनोद गौतम
ज्योतिष मठ संस्थानभोपाल
982732206