भोपाल पर ईश्वर की कृपा है: सीएम डॉ मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि ईश्वर ने भोपाल पर विशेष कृपा की है, वर्षा ऋतु में भोपाल की सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है । ताल तलैया झील और 1000 साल पहले निर्मित बड़े तालाब से अद्भुत छटा निर्मित होती है। शहर का आकर्षण ऐसा है कि जो एक बार भोपाल आता है वह यहीं का होकर रह जाता है। भोपाल का बड़ा तालाब बांध निर्माण का सर्वोत्तम उदाहरण है , इसके निर्माण की तकनीक वर्तमान में भी प्रेरणादाई है । नीर नवजीवन परियोजना के अंतर्गत प्राकृतिक रूप से तालाब के पानी को स्वच्छ करने का नवाचार अनुकरणीय है, इसके अंतर्गत फाउंटेन, पेड़ पौधों तथा उपयुक्त जीवों के माध्यम से जल स्वतः स्वच्छ होता रहेगा। यह तकनीक किफायती है पर वर्तमान परिस्थितियों में इसका प्रभाव और महत्व बहुत अधिक है। वर्तमान जीवन शैली के परिणाम स्वरुप जल के उपभोग से आई विकृति का उपचार करने का यह अद्भुत नवाचार है । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस पहल के लिए बेटी ईशान अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पांच नंबर के निकट स्थित झील बाल उद्यान में नीर नवजीवन परियोजना के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बरगद का पौधा भी रोपा। कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय, क्षेत्रीय सांसद आलोक शर्मा , भोपाल दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के विधायक भगवान दास सबनानी, पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और नगर निगम भोपाल के सहयोग से कक्षा 12वीं की छात्रा ईशना अग्रवाल की पहल से यह परियोजना आरंभ की गई है।