BHARAT-जवानों का जोश हाई

Info India News I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस का आज दौरा किया. उन्होंने पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोली. उन्होंने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनकी बहादुरी की सराहना की.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देश का जोश हाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह-सुबह पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां पर उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की और उनकी बहादुरी को सराहा. आदमपुर एयरबेस पर करीब एक घंटे तक रहे. आदमपुर एयरबेस पहुंचकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के दावे की हवा निकाल दी. पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके अटैक से आदमपुर एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा. मगर पीएम मोदी जब यहां पहुंचे तो दुनिया को दिख गया कि पाक के दावे कितने खोखले हैं. तस्वीरों से ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान को उसकी औकता दिखा दी. उन्होंने संदेश दे दिया कि भारत की ओर आंख दिखाने का अंजाम हमेशा बुरा होता है. अब सवाल है कि आखिर पीएम मोदी अचानक आदमपुर एयरबेस ही क्यों गए?

दरअसल, पीएम मोदी ने आज सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इसके बाद वह आदमपुर एयरबेस पहुंचे. आदमपुर एयरबेस पंजाब के जालंधर में है. यहां पर पीएम मोदी 1 घंटे तक रहे और एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की. मोदी की मौजूदगी में एयरफोर्स स्टेशन पर जवानों का जोश देखते ही बन रहा था. पाकिस्तान को करार जवाब देने के लिए इस आदमपुर एयरबेस का अहम रोल रहा था. यहां से उड़े विमानों ने पाकिस्तान के एयरबेस को मिट्टी में मिला दिया था. यह एयरबेस इसलिए भी अहम है, क्योंकि यहां से पाकिस्तान को साधना बहुत आसान होता है. चलिए जानते हैं कि यह एयरबेस क्यों अहम है.

भारतीय वायुसेना के सबसे अहम बेस में एक.

भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरफोर्स स्टेशन.

पंजाब में जलंधर से 21km दूर और पाकिस्तान की सीमा से महज 100 किमी दूर.

मिग-29 फाइटर जेट का बेस है.

राफेल, सुखोई-30, मिराज फ्रंटलाइन फाइटर जेट्स का गढ़.

1965, 1971, और कारगिल युद्ध में निभा चुका अहम रोल.

ऑपरेशन सिंदूर में भी यहां से वायुसेना ने सटीक हमले किए.

जवानों का जोश हाई

अलग-अलग तस्वीरों से पीएम मोदी की ने साफ संदेश दे दिया कि आदमपुर एयरबेस एकदम सेफ और सुरक्षित है और पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है.पीएम मोदी जब जवानों से मिल रहे थे, तब वह नजारा देखने लायक था. जवानों का जोश ऑपरेशन सिंदूर से काफी हाई था. पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के अफसरों और जवानों की पीठ थपथपाते हुए नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों के साथ ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के जयकारे भी लगाए.