Info India News I गोद में उठाया, दूध पिलाया, शेर के बच्चों संग PM मोदी का प्यार, देखें वीडियो
पीएम मोदी ने गुजरात में वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास एवं संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान वह शेरों के बच्चों के साथ भी खेले. उन्होंने शावकों को गोद में उठाया और उन्हें दूध पिलाया.
PM Modi at Vantara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र, वनतारा का उद्घाटन किया. वनतारा दो हजार से अधिक प्रजातियों और डेढ़ लाख से ज्यादा रेस्क्यू किए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है. पीएम मोदी के वनतारा में बिताए हुए समय का वीडियो सामने आया है.
वनतारा में पीएम मोदी एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेडल लेपर्ड, कैराकल और अन्य प्रजाति के जानवरों के बच्चों के साथ खेलते नजर आए. उन्होंने शेर के बच्चों को खाना भी खिलाया. पीएम मोदी ने जिस सफेद शेर के बच्चे को खिलाया उसका जन्म वनतारा में हुआ था. उसकी मां को रेस्क्यू करके वनतारा लाया गया था.
Inaugurated Vantara, a unique wildlife conservation, rescue and rehabilitation initiative, which provides a safe haven for animals while promoting ecological sustainability and wildlife welfare. I commend Anant Ambani and his entire team for this very compassionate effort. pic.twitter.com/NeNjy5LnkO
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2025
पीएम मोदी वनतारा स्थित वन्यजीव अस्पताल गए और वहां जंगली जानवरों के इलाज के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां जानवरों की एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू आदि के इंतजाम हैं. इसके साथ ही एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी और दांत के इलाज समेत लगभग हर विभाग है. पीएम ने अस्पताल के MRI रूम का भी दौरा किया. यहां एक एशियाई शेर का एमआरआई किया जा रहा था. वह ऑपरेशन थियेटर भी गए. यहां एक तेंदुआ की सर्जरी हो रही थी, इसे एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह घायल हो गया था.
शेर और तेंदुए के पास पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बाद में वनतारा का दौरा भी किया, जिसमें वह जानवरों के बीच में पहुंचे. इस दौरान जानवरों को सहलाया. शेर और तेंदुए के नजदीक जाकर बैठे. यहां उन्होंने चाय पी. हालांकि ग्लास की दूसरी ओर शेर थे. बाद में पीएम मोदी ने धीरूभाई अंबानी रिसर्च लैब का भी निरीक्षण किया. पीएम ने यहां गैंडों को फल खिलाए और जिराफ को भी खिलाया. इसके बाद वह पक्षियों के वार्ड में पहुंचे.