Info India News I Bhopal I इंटर कॉलेज/यूनिवर्सिटी बैण्ड कॉम्पीटिशन
किशोर कुमार के बचना ऐ हसीनो…., मेरी भीगी-भीगी सी…., रिमझिम गिरे सावन…. ओम शांति ओम…. जैसे गीत इंटर कॉलेज/यूनिवर्सिटी बैण्ड कॉम्पीटिशन में गूंजे
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की जन्मस्मृति के अवसर पर 4 अगस्त, 2024 को रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में सायं 6:30 बजे से प्रतिष्ठित ये शाम मस्तानी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके अंतर्गत सांस्कृतिक अनुशासनों से युवाओं को जोड़ने और युवाओं को प्रतिष्ठित सांस्कृतिक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग द्वारा एक नवाचार किया गया है, जिसके तहत भोपाल के शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित स्टूडेंट्स के म्यूजिकल बैण्ड के बीच 25 जुलाई, 2024 को रवीन्द्र भवन में इंटर कॉलेज/यूनिवर्सिटी बैण्ड कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया।
इस कॉम्पीटिशन में शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय का नमन द रॉकर्स, एल.एन.सी.टी. का आगाज, इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन का साउंड ऑफ साइलेन्स और मौलाना आजाद राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान का रूबरू बैण्ड ने प्रतिभागिता की। इस दौरान सभी चारों बैण्ड ने किशोर कुमार के सदाबहार गीतों को साजों के साथ आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। इस दौरान सभी ने बचना ऐ हसीनो…., मेरी भीगी भीगी से….ओ मेरे दिल के चैन…., पल पल दिल के पास तुम रहती हो…., इंतेहा हो गई इंतजार की…., छूकर मेरे मन को…. एक अजनबी हसीना से….ये शाम मस्तानी…. ओम शांति ओम….रिमझिम गिरे सावन…. इत्यादि गीतों को अनूठे अंदाज में प्रस्तुत कर सभागार में सुरीला माहौल बना दिया।
इस दौरान बतौर निर्णायक उमेश तरकसवार, डॉ.राजेश कुमार और आशीष वास्तव उपस्थित रहे। संस्कृति संचालनालय के लेखाधिकारी अमित यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कॉम्पीटिशन में चयनित बैण्ड को 4 अगस्त, 2024 को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जायेगा। गौरतलब है कि ये शाम मस्तानी कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुति लोकप्रिय गायन जोड़ी पवनदीप राजन – अरुणिता कांजीलाल की होगी।