Info India News I World Music Day I संगीत की सुदीर्घ परम्पराओं का सम्पूर्ण प्रदेश में उत्सव मनायेगा संस्कृति विभाग, विश्व संगीत दिवस पर होंगी संगीत सभाएं, व्याख्यान एवं डेमोन्स्ट्रेशन
जनजातीय संग्रहालय में ”संगीत संध्या” का आयोजन कल, सुप्रसिद्ध गायक डेविड वाल्टर्स का इण्डो-फ्रेंच म्यूजिक और रीता देव का शास्त्रीय गायन होगा
भोपाल। भारतीय संगीत की विविधता, उसकी सार्वभौमिक भाषा, जीवन में उसके महत्व और सुदीर्घ परम्पराओं को उत्सवी स्वरूप में मनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा विश्व संगीत दिवस के अवसर पर भोपाल सहित विभाग के सभी संगीत एवं ललित कला महाविद्यालयों में संगीत सभाओं, वर्कशॉप एवं डेमोन्स्ट्रेशन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 21 जून, 2025 को आयोजित होगा।
संचालक, संस्कृति एन.पी. नामदेव ने बताया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण अंग है। यह केवल सुरों और रागों का समुच्चय नहीं, बल्कि साधना, भावना और आत्मा की ऊँचाइयों तक पहुँचने का एक माध्यम है। भारतीय संगीत आत्मानुभव, आत्म आनन्द और मन को शांति प्रदान करने का भी माध्यम है। संगीत की सुदीर्घ परम्पराओं का उत्सव मनाना हमारे लिए हर्ष का विषय है।
इसी उद्देश्य के साथ 21 जून, 2025 को भोपाल स्थित मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आलियांज फ्रांसिस, भोपाल के सहयोग से सायं 7 बजे से प्रारंभ होगा। इस संगीत संध्या में सर्वप्रथम श्रोता इण्डो-फ्रेंच म्यूजिक का रसास्वादन कर सकेंगे। जिसे विश्वविख्यात गायक डेविड वाल्टर्स, फ्रांस प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद नई दिल्ली की सुविख्यात गायिका रीता देव का शास्त्रीय गायन होगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क होगा।
संचालक, संस्कृति एन.पी. नामदेव ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थापित संगीत एवं ललित कला महाविद्यालयों में भी संगीत दिवस के अवसर पर संगीत संध्या, डेमोन्स्ट्रेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शा. संगीत महाविद्यालय, नरसिंहगढ़ में अभिजीत सुखदाणे, ग्वालियर की गायन सभा सजेगी। वहीं, शा.संगीत महाविद्यालय, उज्जैन में दिव्या जांगिड़, ओरछा का गायन होगा। शा.संगीत महाविद्यालय, मंदसौर में कविता तिवारी, इंदौर द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। शा.संगीत महाविद्यालय, मैहर में महेश-अमित मलिक का वायलिन वादन होगा। शा.संगीत महाविद्यालय, इंदौर में आयुष मोरोने, इंदौर का सितार वादन और रुचिरा काले, पुणे की गायन सभा सजेगी। शा.संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर में शिल्पा अरुण कुमार, दिल्ली की भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति होगी। वहीं, शा.संगीत महाविद्यालय, खण्डवा में नवनीता चौधरी, दिल्ली का गायन और शा.ललित कला महाविद्यालय, खण्डवा में मूर्तिकार नीरज अहिरवार, भोपाल द्वारा व्याख्यान एवं डेमोन्स्ट्रेशन का आयोजन होगा। शा.संगीत महाविद्यालय, धार में सुरेखा कामले, भोपाल का गायन होगा। शा.ललित कला महाविद्यालय, धार में वरिष्ठ चित्रकार एल.एन. भावसार, भोपाल का व्याख्यान एवं डेमोन्स्ट्रेशन होगा। वहीं, शा.ललित कला महाविद्यालय, ग्वालियर में शिल्पकार निधि चोपड़ा, भोपाल का व्याख्यान एवं डेमोन्स्ट्रेशन होगा। शा. ललित कला महाविद्यालय, जबलपुर में शिल्पकार गिरिजा वायंगणकर, भोपाल का व्याख्यान एवं डेमोन्स्ट्रेशन का आयोजन होगा।