MP-कहर ढाएगी बारिश

Info India News I MP Weather Rain Update: आगर-मालवा, शाजापुर सहित 13 जिलों में कहर ढाएगी बारिश, कैसा रहेगा आज का मौसम, यहां सड़कें बनीं तालाब

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग का कहना है कि मुरैना, उज्जैन, श्योपुर, शाजापुर, आगर-मालवा, खंडवा सहित कई शहरों में आफत की बारिश होगी. हरदा जिले मे 2 घंटे तक झमाझम पानी गिरा. सीजन में पहली बार हुई तेज बारिश से ग्रामीण इलाकों की सड़कें पानी में डूब गईं.

भोपाल. मुरैना, उज्जैन, श्योपुर, शाजापुर, आगर-मालवा, खंडवा सहित मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में कई जगहों पर अलग-अलग मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं. इसकी वजह से कहीं कम, तो कहीं ज्यादा बारिश होगी. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनता दिखाई दे रहा है. इससे मानसून को और गति मिलेगी. पाकिस्तान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. एक ट्रफ लाइन कलिंगपटनम, जैसलमेर, राजनांदगांव, कोटा, गुना और नरसिंहपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक दिखाई दे रही है. गुजरात से केरल के बीच भी एक ट्रफ लाइन जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि सौराष्ट्र में चक्रवात बनने के आसार हैं. इन सब की वजह से प्रदेश में जबरदस्त बारिस होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, मुरैना, उज्जैन, श्योपुर, शाजापुर, आगर-मालवा, खंडवा, राजगढ़, नर्मदापुरम, सीहोर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और खरगोन में भारी बारिश होगी. जबकि, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और इंदौर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी. पूरे प्रदेश में छुट-पुट पानी गिरता रहेगा. पिछले 24 घंटे के दौरान मंडला में 0.1 मिमी, पचमढ़ी में 29.2 मिमी, गुना में 1.8 मिमी, नर्मदापुरम में 25.6 मिमी इंदौर में 1.8 मिमी, बैतूल में 25.6 मिमी, खंडवा में 2 मिमी, खरगोन में 16.4 मिमी, छिंदवाड़ा में 2.2 मिमी, धार में 15.5 मिमी, भोपाल में 2.2 मिमी, जबलपुर में 8.6 मिमी, मलाजखंड में 2.4 मिमी, सिवनी में 6.8 मिमी, उज्जैन में 3.6 मिमी और रायसेन में 5.2 मिमी बारिश हुई