Info India News I Bhopal I दीपक की तरह चमकेगी मध्यप्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश में दीपक सक्सेना ने आज बतौर आयुक्त जनसंपर्क कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले उन्होंने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की. दीपक सक्सेना 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले जबलपुर में कार्यरत थे.
नवागत आयुक्त, जनसंपर्क दीपक सक्सेना ने आज जनसंपर्क संचालनालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयुक्त, जनसंपर्क दीपक सक्सेना ने जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर चर्चा भी की, इस मौके पर अपर संचालक जी.एस. वाधवा, संजय जैन सहित विभाग के कई और अधिकारी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज निवास स्थित समत्व भवन में नवागत आयुक्त, जनसंपर्क दीपक सक्सेना ने सौजन्य भेंट की।
दीपक सक्सेना 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. राज्य सरकार ने उनको जनसंपर्क आयुक्त के पद पर ज्वाइन कराया है. नवागत आयुक्त इससे पहले जबलपुर में कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थे. सीएम मोहन यादव ने उनका स्वागत किया.
