MP-नटराजन संस्था द्वारा आयोजित “वंदे भारतम्”

Info India News I Bhopal I संस्कृति की धुन, क्रांति की गूँज कार्यक्रम संपन्न

भारतीय कला और संस्कृति के संरक्षण एवं प्रसार के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नटराजन संस्था लिटिल बेले ट्रूप सभागार मे भव्य सांस्कृतिक आयोजन “वंदे भारतम्”का आयोजन किया

इस कार्यक्रम में लगभग 200 कलाकार, जिनकी आयु 5 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक थी ने, अपनी प्रस्तुतियों से न केवल मनोरंजन किया बल्कि दर्शकों को सोचने और समझने के लिए प्रेरित भी किया।  आयोजक सु प्रसिद्ध कोरियोग्राफर जॉय वा धवानी  ने बताया इस आयोजन का मूल उद्देश्य था – कला के माध्यम से देशभक्ति, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों का संदेश समाज तक पहुँचाना।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ मे

गणेश वंदना (कथक नृत्य)

कथक शैली में गणेश वंदना से हुई जिसमे कला और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया

देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ

नन्हे-मुन्ने और युवा कलाकार देशभक्ति गीतों के माध्यम से वातावरण को जोश और उमंग से भर दिया कार्यक्रम मे

नाटक – “सरदार उधम सिंह”

स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी सरदार उधम सिंह पर आधारित नाटक उनके अदम्य साहस और बलिदान की प्रेरणादायी गाथा को सामने लाया

भारतीय परिधान एवं लोक संस्कृति पर आधारित

छोटे बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस  ने शो भारत की परंपराओं और विविध संस्कृति की झलक प्रस्तुत की

आधुनिक बैले (Modern Ballet) – “पुरुषों पर हो रहे अत्याचार”

इस विशेष प्रस्तुति के माध्यम से समाज में पुरुषों द्वारा झेली जा रही कठिनाइयों और चुनौतियों को कला के रूप में प्रस्तुत किया गया। बेले नृत्य ने दर्शकों को एक नए दृष्टिकोण से सोचने के लिए प्रेरित किया।

सामाजिक संदेश के साथ)

रोमांच और सिहरन से भरपूर हारर डांस की अनोखी प्रस्तुति के भीतर एक गहरा सामाजिक संदेश दिया

कार्यक्रम का समापन भारत के विभिन्न राज्यों के रंग-बिरंगे लोक नृत्यों और “अतुल्य भारत” थीम पर आधारित भव्य नृत्य-नाटिका से हुआ, जिसने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार किया

यह भव्य आयोजन केवल एक सांस्कृतिक महोत्सव नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में उठाया गया एक कदम रहा

(अभिषेक पाराशर की रिपोर्ट)