MP-भारत का गौरव कर्नल सोफिया

Info India News I कर्नल सोफिया पर मंत्री के विवादित बोल, BJP कर रही डैमेज कंट्रोल, कांग्रेस ने खोल दिया मोर्चा

MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर मंत्री विजय शाह बुरी तरह से फंस गए हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं पार्टी ने उनको मुख्यालय पर तलब किया है.

भोपालः कर्नल सोफिया कुरैशी पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान से राजनीतिक बवाल मच गया है. एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. कांग्रेस ने विजय शाह को मंत्रिमंडल से निष्कासित करने की मांग की है. BJP संगठन महासचिव बीएल संतोष ने कर्नल सोफिया के लिए एक्स पर लिखा, ‘7 दिनों में ही वह युवा पीढ़ी के लिए एक आइकन बन गई हैं. सिर्फ़ प्रेस ब्रीफिंग से नहीं बल्कि अपने जीवन और अपने परिवार की विरासत से. वडोदरा की बेटी, बेलगावी की बहू, भारत का गौरव. ऑपरेशन सिंदूर’

मोहन सरकार पर कांग्रेस हुई हमलावर

मंत्री विजय शाह के बयान का चौतरफा विरोध जारी है. विजय शाह के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के पोस्टर पर दुग्ध अभिषेक किया. कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह के बयान को निम्न दर्जे का बताया. मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की है. प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स का दल पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाएगा. दोपहर 12 बजे कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर करेंगे कार्रवाई की मांग की जाएगी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने की बर्खास्तगी की मांग

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की पीएम मोदी से मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है. पहलगाम के आतंकी देश को बाँटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था. BJP-RSS की मानसिकता महिला विरोधी रही है। पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफ़िसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया और अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. मोदी जी को तुरंत ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए.’

जीतू पटवारी ने किया हमला

विजय शाह के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बयान जारी किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश की जिन बेटियों ने पाकिस्तान की सेना को थर्रा दिया, BJP के मंत्री विजय शाह ने उनके लिए बेहद अनर्गल शब्द बोले हैं. विजय शाह मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री हैं और मंंत्रिमंडल के सदस्य का सामूहिक उत्तरदायित्व मंत्रिमंडल का होता है. ऐसे में CM मोहन यादव जी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या विजय शाह के बयान से पूरी BJP और पूरा मंत्रिमंडल सहमत है? अगर BJP सहमत नहीं है तो विजय शाह को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. जिन बेटियों ने हमारे देश के मान को बढ़ाया, उनके लिए ऐसे शब्दों का उपयोग करना बेटियों के साथ-साथ सेना का भी अपमान है. ये पूरे देश का अपमान है. एक ऐसा व्यक्ति जो देश की बहादुर बेटियों के लिए बेहद निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल करता है- क्या वो मंत्रिमंडल में रहने के लायक है? मैं प्रधानमंत्री जी, रक्षा मंत्री जी, BJP अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछूंगा- अगर वे इस बयान से सहमत हैं और विजय शाह मंत्रिमंडल में बने हैं, तो क्या ये BJP की भाषा है? अगर नहीं- तो विजय शाह को बर्खास्त कीजिए.

मंत्री को पार्टी ने किया तलब

वहीं मंत्री विजय शाह को विवादित बयान के बाद पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय तलब किया है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मंत्री शाह के बयान से नाराज है. प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को मंत्री शाह ने दी सफाई. मंत्री विजय शाह इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में कर्नल सोफिया पर विवादित बयान दिया था. मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद कर्नल सोफिया के घर पहुंचे बीजेपी नेता. बीजेपी का संदेश लेकर सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे बीजेपी नेता.