Info India News I आदिवासी भूमि विवाद सुलझेगा! सैटेलाइट इमेज से होगा वन पट्टों का फैसला, सदन में बड़ा खुलासा
आज मध्यप्रदेश विधानसभा में आदिवासियों के वन अधिकार को लेकर बड़ा मुद्दा उठेगा. दावेदारों के दावों को खारिज कर बेदखली की स्थिति पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह और डॉ. हीरालाल अलावा ध्यानाकर्षण लाएंगे. साथ ही, बिजली चोरी प्रकरणों में ब्याज न हटाने का मामला भी गूंजेगा. सदन में 6 संशोधित विधेयक पेश होंगे.
आज मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आदिवासी समुदाय से जुड़े एक गंभीर मुद्दे पर सदन में गूंज सुनाई देगी. वन अधिकार कानून के तहत दावेदारों के प्रकरणों को खारिज कर उन्हें बेदखल किए जाने की घटनाओं ने प्रदेश में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है. इस विषय पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. वे सरकार से जवाब मांगेंगे कि आखिर किन आधारों पर हजारों आदिवासी परिवारों के दावे खारिज किए गए और उन्हें जंगलों से बेदखल किया जा रहा है.
इसके अलावा आज एक अन्य ध्यानाकर्षण भी सदन में उठेगा, जो बिजली विभाग से संबंधित है. विधायक रमेश प्रसाद खटीक विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी के मामलों में वसूली के दौरान केवल लोक अदालत में ही ब्याज राशि हटाने की नीति पर सवाल उठाएंगे. वह ऊर्जा मंत्री से मांग करेंगे कि आम उपभोक्ताओं को राहत दी जाए और अन्य मामलों में भी ब्याज राशि को माफ किया जाए. इसके साथ ही आज के सत्र में सरकार की ओर से 6 संशोधित विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिन पर चर्चा और संभावित पारित होने की संभावना है.
अब आदिवासी पट्टा सैटेलाइट से होगा तय! विजय शाह और सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
मध्यप्रदेश विधानसभा में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा कि वन भूमि पर पट्टों के फैसले अब सैटेलाइट इमेज से लिए जाएंगे, जो दिसंबर 2005 की स्थिति को दर्शाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इससे स्पष्ट होगा कि उस समय जमीन पर किसका कब्जा था और किसे पट्टा दिया जाना है.
“कांग्रेस ने एक भी पट्टा नहीं दिया!” सदन में गरजे सीएम मोहन यादव, बोले- हमने दिए 26 हजार से ज्यादा
मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर आदिवासियों को जमीन के पट्टे न देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अब तक 26 हजार से अधिक पट्टे देकर आदिवासियों को उनका अधिकार दिलाया है. यह बयान सदन में आदिवासी मुद्दों पर चल रही तीखी बहस के दौरान आया.
“कांग्रेस ने एक भी पट्टा नहीं दिया!” सदन में गरजे सीएम मोहन यादव, बोले- हमने दिए 26 हजार से ज्यादा
मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर आदिवासियों को जमीन के पट्टे न देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अब तक 26 हजार से अधिक पट्टे देकर आदिवासियों को उनका अधिकार दिलाया है. यह बयान सदन में आदिवासी मुद्दों पर चल रही तीखी बहस के दौरान आया.
विधानसभा में गूंजा आदिवासी अत्याचार का मुद्दा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया बड़ा हमला
मध्यप्रदेश विधानसभा के ध्यानाकर्षण सत्र में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया. उन्होंने सरकार से पूछा कि आदिवासी क्षेत्रों में लगातार उत्पीड़न क्यों बढ़ रहा है और न्याय कब मिलेगा. सदन में इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
विधानसभा में हड़कंप! आरिफ मसूद के कॉलेज की मान्यता हुई निरस्त, मंत्री बोले कागजात फर्जी
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरिफ मसूद के कॉलेज की मान्यता निरस्तीकरण का मुद्दा उठाया. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर परमार ने कहा कि कॉलेज के सारे कागजात फर्जी पाए गए हैं और उस पर FIR कराई जाएगी. इस मामले ने शिक्षा विभाग और राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा दिया है.
प्रश्नकाल की शुरुआत, विपक्ष और सरकार आमने-सामने
संसद का सत्र आज निर्धारित समय पर शुरू हुआ, जिसमें प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई. विभिन्न सांसदों ने जनता से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाए, जिन पर संबंधित मंत्रालयों से जवाब मांगा जा रहा है. सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस की भी संभावना है.