Info India News I मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा, सतना, सीधी, मऊगंज, मैहर के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रयागराज कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाओं तथा सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए वर्चुअल माध्यम से स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रीवा, सतना में प्रयागराज के महाकुम्भ में जाने वाले यात्रियों की भारी संख्या के दृष्टिगत देवास से वापस आकर समीक्षा की…. समाजसेवियों को भी बुलाया बैठक में…
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के उत्तरप्रदेश से लगे सीमावर्ती जिलों के मार्गों से प्रयागराज जा रहे यात्रियों को गत पखवाड़े की तरह आगे भी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं का पूरा ध्यान रखने के संबंध मेंरीवा,सीधी,मैहर,सतना, मऊगंज जिलों के प्रशासनिक,पुलिस अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से वीसी द्वारा चर्चा कर निरंतर आवश्यक प्रबंधन रखने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी रीवा से चर्चा में शामिल हुए।
यात्रियों के लिए इन जिलों में ठहरने,भोजन आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं