Info India News I Bhopal I भोपाल में धंसी सड़क, एमपी नगर चौराहे के पास सड़क पर 10 फीट का गड्ढा
Bhopal Pothole News: भोपाल में एमपी नगर चौराहे के पास एक व्यस्त सड़क पर 10 फीट से बड़ा गड्ढा बन गया. यह सड़क भोपाल की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है और इसके नीचे एक पुराना नाला बह रहा है
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारी बारिश के बाद महाराणा प्रताप नगर चौराहे के पास एक व्यस्त सड़क पर 10 फीट से बड़ा गड्ढा बन गया. यह सड़क भोपाल की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है और इसके नीचे एक पुराना नाला बह रहा है.
बताया गया कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीन आती है. गड्ढा सुबह से हो रही बारिश के बाद बनने की बात सामने आई है
हाल ही में भोपाल की सड़कों पर गड्ढों को लेकर PWD मंत्री राकेश सिंह के बयान, “जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे रहेंगे,” की भी चर्चा हो रही है.
इससे पहले ग्वालियर शहर की चेतकपुरी रोड भी चर्चा का विषय बन गई थी. यहां बारिश के चलते 4 करोड़ रुपए की नई बनाई गई सड़क पर गुफानुमा गड्डे हो गए थे. इससे नगर निगम की काफी किरकिरी हुई थी.
सोशल मीडिया पर वीडियो भी बड़ा वायरल हो रहा है
ग्वालियर और इंदौर के बाद
अब भोपाल में हुआ करीब 8 फ़ीट का गड्ढा 👇मंत्री बेशर्म बयान देते रहेंगे और कमीशन से बनी सड़कें अपना भ्रष्टाचार उजागर करती रहेंगी! pic.twitter.com/b12HyJwZ6t
— MP Congress (@INCMP) July 17, 2025