MP-सदन में सोने की ईंट

Info India News I सदन में पहुंचे कांग्रेस विधायक, हाथ में लिए थे सोने की ईंट, पूछा- यह किसकी है?

Vidha Sabha MP I एमपी विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन था. सदन में आज भी विपक्ष का हंगामा देखने को मिला. कांग्रेस के विधायक काले एप्रन पहनकर और हाथ में प्रतीकात्मक तौर पर सोने की ईंटें लेकर विधानसभा पहुंचे.

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर पड़े लोकायुक्त, ईडी और इमकम टैक्स छापों का मुद्दा फिर जिंदा हो गया. जब कांग्रेस के विधायक सदन में नकली सोने की ईंट लेकर पहुंच गये. कांग्रेस विधायकों ने प्रतीकात्मक सोने की ईंटे हाथ में लेकर गांधी प्रतिमा के सामने अनोखा प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने परिवहन घोटाले की जांच की मांग करते हुये कहा कि बड़ी मछलियों अभी भी जांच के दायरे से बाहर हैं और सरकार इसमें लीपापोती कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खेतों में सोने की ईंटें निकल रही है और पूरा प्रदेश कर्ज के बोझ से कंगाल हो गया है. उन्होंने कहा कि जनता कंकाल की तरह होती जा रही है. कांग्रेस के विरोध पर पलटवार करते हुये मध्य प्रदेश सरकार के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विपक्ष को सिर्फ नौटंकी करना आता है. मुद्दों पर चर्चा करने की बजाय सदन के सामने ड्रामा करने में वक्त जाया कर रहे हैं. पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर जांच एजेंसियों के छापों के दौरान उसके दोस्त की गोल्डन कार से 52 किलो सोना और दस करोड़ से ज्यादा रूपये की नगदी बरामद हुई थी.

वहीं कांग्रेस विधायकों ने कहा कि कोई ये बोलने बताने वाला नहीं है कि करोड़ों का 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए किसके हैं? कांग्रेस विधायक दल के हाथों में जो तख्तियां थी उन पर अधिकारियों समेत भाजपा सरकार में मंत्रियों और नेताओं के नाम लिखकर उन्हें एमपी के परिवहन घोटाले का सूत्रधार बताया.