Info India News I हेमंत खंडेलवाल बने MP BJP के नए अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने किया ऐलान
Hemant Khandelwal News: हेमंत खंडेलवाल को आज आधिकारिक तौर पर मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है. चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने यह घोषणा की. विधायक हेमंत पार्टी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं
बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को आज आधिकारिक तौर पर मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने यह घोषणा की. विधायक हेमंत पार्टी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ”मैं अध्यक्ष पद के लिए हेमंत खंडेलवाल को पत्र देकर चुनता हूं. हेमंत सहज और गंभीर व्यक्तित्व के धनी हैं. निष्ठावान और किसी को कष्ट न देने वाले नेता हैं.”
पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से धर्मेंद्र प्रधान ने हेमंत खंडेलवाल को शुभकामनाएं दीं. हेमंत खंडेलवाल को चुनने पर मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं का आभार माना. केंद्रीय धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल को अध्यक्ष पद पर चुने जाने का सर्टिफिकेट सौंपा.BJP के नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक जीवन:-
बैतूल- हरदा लोकसभा उपचुनाव में सांसद निर्वाचित होकर राजनैतिक जीवन की शुरुआत .
वर्ष 2008 से 2009 तक लोकसभा सदस्य .
वर्ष 2010 से 2013 तक भाजपा जिलाध्यक्ष बैतूल .
वर्ष 2013 से 2018 तक बैतूल विधायक क्षेत्र 131 .
वर्ष 2014 से 2018 तक मध्यप्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष .
वर्ष 2023 से विधायक बैतूल