Info India News I प्रधानमंत्री ने नागरिकों से माँगा सुझाव प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर अपने संबोधन के लिए नागरिकों से विचार साझा करने का आह्वान किया भारत 79वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव की तैयारी कर रहा है। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के लिए सभी नागरिकों से विचार और सुझाव साझा करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने X पर साझा किए गए संदेश में कहा: “जैसे–जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के निकट पहुँच रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों के विचार सुनने के लिए उत्सुक हूँ! embedcodesgenerator.com आप इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे? MyGov और NaMo ऐप के ओपन फ़ोरम पर अपने विचार साझा करें… https://www.mygov.in/group-issue/let-your-ideas-and-suggestions-be-part-pm-modis-independence-day-speech-2025/
